वर्मी कम्पोस्ट इकाई

वर्मी कम्पोस्ट इकाई

उद्देश्य
  • गोबर व कचरे से अच्छी गुणवता खाद बनाने के लिए।
अनुदान
  • 30 फीट X 8 फीट X 2.5 फीट आकार के पक्के निर्माण के साथ वर्मी कम्पोस्ट इकाई स्थापना हेतु लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 50000 रूपये प्रति इकाई आकार अनुसार यथानुपात अनुदान देय है।
  • एच.डी.पी.ई. वर्मी बेड इकाई (12 फीट X 4 फीट X 2 फीट आकार) IS 15907:2010 स्थापना हेतु लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 8000 रू प्रति ईकाई आकार अनुसार यथानुपात अनुदान देय है।
पात्रता
  • न्यूनतम 0.4 हैक्टेयर स्वयं की भूमि पर बागवानी फसलों की खेती। पशुधन, पानी एवं जीवांष पदार्थ उपलब्ध हो।
आवेदन प्रक्रिया
  • ई-मित्र केन्द्र पर जाकर आवेदन कर सकेगा।
  • आवश्यक दस्तावेज, आधार कार्ड / जनाधार कार्ड, जमाबन्दी की नकल (छः माह से अधिक पुरानी नही हो)
अन्य महत्वपूर्ण बिंदु
  • निर्माण उपरान्त गठित कमेटी द्वारा सत्यापन किया जा सकेगा।
  • भौतिक सत्यापन के बाद अनुदान राशि का भुगतान सीधे कृषक के बैंक खाते में होगा।
वैधता
  • चालू वित्तीय वर्ष