बकरी (सिराही) आनुवंशिक विकास

बकरी (सिराही) आनुवंशिक विकास

उद्देश्य
  • सिरोही नस्ल की बकरी के मांस उत्पादन में वृद्वि के लिये आनुवांशिक विकास एवं बकरी पालकों की आय में वृद्वि ।
  • सिरोही नस्ल के उच्च आनुवांशिकी नर द्वारा सिरोही नस्ल के अलावा स्थानीय अवर्गीकृत बकरियों का भी विकास किया जावेगा।
सुविधायें
  • चयनित बकरी के लिए रूपये 3000/- प्रोत्साहन राशि बकरी पालक हेतु ।
  • चयनित नर बच्चों के 9 माह तक रख-रखाव एवं खान-पान हेतु बकरी पालक को 5000/- प्रति बकरा हेतु प्रोत्साहन राशि। इन बकरों में उच्च मापदण्ड़ों वाले बकरों की खरीद विभाग द्वारा की जायेगी एवं ऐवज में अधिकतम राशि 20,000 रूपये पशुपालक को भुगतान किया जावेगा ।
अनुदान
  • निकटतम पशुचिकित्सा संस्था।
पात्रता
  • राज्य के अजमेर, नागौर, सिरोही, राजसमन्द, सीकर, चित्तौड़ग़ढ, जयपुर, चुरू, कुचामन सिटी के कोई भी बकरी पालक जिसके पास उत्तम सिरोही नस्ल के बकरे-बकरी, हो ।
  • लाभार्थी के चयन हेतु अनुसूचित जाति (एसी), अनुसूचित जनजाति (एस.टी) कमजोर आय वर्ग, महिलोओं के साथ स्वयं सहायता समूह आदि को प्राथमिकता दी जावेगी।
अन्य महत्वपूर्ण बिंदु
  • उपरोक्त राशि चयनित बकरी का प्राकृतिक गर्भाधान विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये बकरे से ही कराने एवं बच्चा पैदा होने से ही देय होगी।
  • चयनित बकरी के प्राकृतिक गर्भाधान वास्ते विभाग द्वारा चयनित बकरा उपलब्ध करायेगा, जो इस बात के लिये बाध्य होगा कि वो इसे 5 वर्षों तक विक्रय नहीं करेगा।
  • चयनित बकरी पालक अपनी चयनित बकरियों का विभाग द्वारा चयनित बकरे से प्राकृतिक गर्भाधान करावेगा। इसके लिए वह अनुबंध पत्र लिख कर देगा।