सिरोही नस्ल की बकरी के मांस उत्पादन में वृद्वि के लिये आनुवांशिक विकास एवं बकरी पालकों की आय में वृद्वि ।
सिरोही नस्ल के उच्च आनुवांशिकी नर द्वारा सिरोही नस्ल के अलावा स्थानीय अवर्गीकृत बकरियों का भी विकास किया जावेगा।
सुविधायें
चयनित बकरी के लिए रूपये 3000/- प्रोत्साहन राशि बकरी पालक हेतु ।
चयनित नर बच्चों के 9 माह तक रख-रखाव एवं खान-पान हेतु बकरी पालक को 5000/- प्रति बकरा हेतु प्रोत्साहन राशि। इन बकरों में उच्च मापदण्ड़ों वाले बकरों की खरीद विभाग द्वारा की जायेगी एवं ऐवज में अधिकतम राशि 20,000 रूपये पशुपालक को भुगतान किया जावेगा ।
अनुदान
निकटतम पशुचिकित्सा संस्था।
पात्रता
राज्य के अजमेर, नागौर, सिरोही, राजसमन्द, सीकर, चित्तौड़ग़ढ, जयपुर, चुरू, कुचामन सिटी के कोई भी बकरी पालक जिसके पास उत्तम सिरोही नस्ल के बकरे-बकरी, हो ।
लाभार्थी के चयन हेतु अनुसूचित जाति (एसी), अनुसूचित जनजाति (एस.टी) कमजोर आय वर्ग, महिलोओं के साथ स्वयं सहायता समूह आदि को प्राथमिकता दी जावेगी।
अन्य महत्वपूर्ण बिंदु
उपरोक्त राशि चयनित बकरी का प्राकृतिक गर्भाधान विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये बकरे से ही कराने एवं बच्चा पैदा होने से ही देय होगी।
चयनित बकरी के प्राकृतिक गर्भाधान वास्ते विभाग द्वारा चयनित बकरा उपलब्ध करायेगा, जो इस बात के लिये बाध्य होगा कि वो इसे 5 वर्षों तक विक्रय नहीं करेगा।
चयनित बकरी पालक अपनी चयनित बकरियों का विभाग द्वारा चयनित बकरे से प्राकृतिक गर्भाधान करावेगा। इसके लिए वह अनुबंध पत्र लिख कर देगा।