फसल प्रदर्शन

फसल प्रदर्शन

उद्देश्य
  • फसल उत्पादन की उन्‍नत विधियों एवं नवीनतम तकनीकी किसानों तक पहुंचाने के लिए कृषक के खेत पर प्रदर्शन का आयोजन।
अनुदान
  • विभिन्न फसलों के फसल प्रदर्शन आयोजन हेतु निम्नानुसार अनुदान देय हैः
  प्रदर्शन कार्यक्रम प्रदर्शन पर देय अनुदान
  तिलहनी फसलें (खरीफ मौसम) आदानों के वास्तविक व्यय का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम
1 मूंगफली 10000 रूपये
2 सोयाबीन 6000 रूपये
3 तिल 1800 रूपये
4 अरण्डी 3000 रूपये
5 रबी मौसम: सरसों एवं अलसी 3000 रूपये
6 तारामीरा 2090 रूपये
7 सरसों एवं मधुमंखी पालन 5000 रूपये
आदानों के वास्तविक व्यय का 100 प्रतिशत अथवा अधिकतम
8 गेंहू 7500 रूपये
9 खरीफ दलहन 7500 रूपये
10 चना  9000 रूपये
11 मक्का 5000 रूपये
12 जौ 6000 रूपये
13 ज्वार 3670 रूपये
14 बाजरा 3600 रूपये
15 नाॅन बी टी काॅटन 7000 रूपये
16 बी टी काॅटन 3800 रूपये
17 ग्वार 6110 रूपये
पात्रता
  • ऐसे कृषक जो विभा‍गीय सिफारिशें अपना सकें तथा आवश्यकता होने पर मापदण्ड के अनुसार देय सहायता राशि के अतिरिक्त राशि वहन कर सकें।
  • चयनित प्रदर्शन क्षेत्र में शुष्‍क खेती प्रदर्शन के अलावा सिंचाई की सुचिधा होनी आवश्‍यक है।
  • एक कृषक परिवार के एक ही सदस्य को प्रदर्शन आवंटन किया जाएगा।
  • प्रदर्शन आयोजन सघन क्षेत्र में होगा।
  • प्रदर्शन में बीजोपचार, मिट्टी की जाँच के आधार पर ही पोषक तत्‍वों का आवश्‍यक रूप से उपयोग करना होगा।
  • एक किसान के खेत पर अधिकतम 1 हैक्‍टेयर का एक प्रदर्शन लगाया जा सकता है। 1 हैक्‍टेयर से कम क्षेत्र् सम्मिलित करने पर Pro-rata Basis पर अनुदान देय होगा।
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में प्रत्येक किसान का कम से कम 0.4 हैक्‍टेयर क्षेत्रफल होना आवश्‍यक है।
  • ऐसे कृषक जो गत तीन वर्ष में फसल प्रदर्शन कार्यक्रम में लाभान्वित नहीं हुए हों।
आवेदन प्रक्रिया
  • फसल प्रदर्शन हेतु कृषि पर्यवेक्षक द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच एवं अन्‍य निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक में विचार विमर्श कर पात्र कृषकों का चयन किया जायेगा।
  • पात्र कृषकों की लक्ष्य से तीन गुना अधिक सूची तैयार कर चयन लॉटरी के माध्‍यम से किया जायेगा।
आदान उपलब्‍धता
  • केवीएसएस/जीएसएस के माध्‍यम से।
वैधता
  • चालू वित्तीय वर्ष