कोरोना महामारी (कोविड़-19) से राहत हेतु राज्य के लघु व सीमान्त कृषकों को उत्पादकता में वृद्वि करने के उदेदश्य से खरीफ 2020 में बाजरा फसल की संकर किस्मों के 10 लाख बीज मिनीकिट्स तथा मक्का फसल की संकर किस्मों के 05 लाख बीज मिनीकिट्स निशुल्क वितरण किये जा रहे है।
- प्रत्येक बाजरा बीज मिनीकिट 1.5 किलोग्राम का है तथा मक्का बीज मिनीकिट 5 किलोग्राम का है।
- बाजरा बीज मिनीकिट का वितरण लघु व सीमान्त कृषकों को संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक व कृषि पर्यवेक्षक की कमेटी के द्वारा किया जाना है।
- मक्का बीज मिनीकिट का वितरण जनजाति उपयोजना क्षैत्र के जिलों यथा- उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ, सिरोही, पाली, राजसमन्द, चित्तोड़गढ़ के जनजाति उपयोजना में अधिसूचित क्षेत्रों तथा बारां जिले की किशनगंज एवं शाहबाद तहसीलों के जनजाति, गैर जनजाति बी॰पी॰एल॰ एवं अन्त्योदय परिवार के किसानों को उत्पादकता में वृद्वि करने के उदेदश्य से किया जा रहा है।
- एक पात्र कृषक परिवार को एक मिनीकिट ही उपलब्ध कराया जायेगा।
- कृषकों को मिनीकिट वितरण के समय फसलोत्पादन की तकनीकी जानकारी भी कृषि विभाग द्वारा दी जायेगी।