कृषकों को 15 लाख मिनीकिट

कोरोना महामारी (कोविड़-19) से राहत हेतु राज्य के लघु व सीमान्त कृषकों को उत्पादकता में वृद्वि करने के उदेदश्य से खरीफ 2020 में बाजरा फसल की संकर किस्मों के 10 लाख बीज मिनीकिट्स तथा मक्का फसल की संकर किस्मों के 05 लाख बीज मिनीकिट्स निशुल्क वितरण किये जा रहे है।

  • प्रत्येक बाजरा बीज मिनीकिट 1.5 किलोग्राम का है तथा मक्का बीज मिनीकिट 5 किलोग्राम का है।
  • बाजरा बीज मिनीकिट का वितरण लघु व सीमान्त कृषकों को संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक व कृषि पर्यवेक्षक की कमेटी के द्वारा किया जाना है।
  • मक्का बीज मिनीकिट का वितरण जनजाति उपयोजना क्षैत्र के जिलों यथा- उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ, सिरोही, पाली, राजसमन्द, चित्तोड़गढ़ के जनजाति उपयोजना में अधिसूचित क्षेत्रों तथा बारां जिले की किशनगंज एवं शाहबाद तहसीलों के जनजाति, गैर जनजाति बी॰पी॰एल॰ एवं अन्त्योदय परिवार के किसानों को उत्पादकता में वृद्वि करने के उदेदश्य से किया जा रहा है।
  • एक पात्र कृषक परिवार को एक मिनीकिट ही उपलब्ध कराया जायेगा।
  • कृषकों को मिनीकिट वितरण के समय फसलोत्पादन की तकनीकी जानकारी भी कृषि विभाग द्वारा दी जायेगी।
जिलेवार बाजरा बीज मिनीकिट संख्या
क्र.सं. नाम जिला जिलेवार बाजरा मिनीकिट संख्या
1 अजमेर 30000
2 जयपुर 115000
3 दौसा 25000
4 टोंक 20000
5 सीकर 80000
6 झुन्झुनूं 75000
7 नागौर 80000
8 अलवर 50000
9 भरतपुर 15000
10 धोलपुर 10000
11 सवाई माधोपुर 15000
12 करौली 10000
13 बीकानेर 45000
14 चुरू 93000
15 जैसलमेर 30000
16 हनुमानगढ़ 15000
17 बाडमेर 130000
18 जोधपुर 130000
19 सिरोही 2000
20 जालौर 15000
21 पाली 15000
योग 1000000
जिलेवार मक्का संकर बीज मिनीकिट की संख्या
क्र.सं. नाम जिला  (जिले का केवल अधिसूचित जनजाति क्षेत्र ही सम्मलित है) मक्का मिनीकिट वितरण का लक्ष्य (संख्या)
1 उदयपुर 125000
2 बांसवाडा 158000
3 डूँगरपुर 125000
4 प्रतापगढ 51000
5 सिरोही 20000
6 राजसंमद 4000
7 चित्तोडगढ 4000
8 पाली 6000
9 बांरा 7000
योग 500000