किसान की पहली चुनौती भूमि का उपजाऊपन और खेती के लिए आवश्यक गुणवत्तापूर्ण बीज-खाद एवं धनराशि की सही समय पर उपलब्धता है। किसान के लिए दूसरी बड़ी चुनौती खेती के लिए आवश्यक सिंचाई सुविधा, कीटनाशकों का प्रयोग एवं फसल की सुरक्षा है और आखिर में किसान के लिए उपज को विपणन मंडी और भंडारण गृह तक पहुंचाना तथा उसका उचित मूल्य प्राप्त करना भी बड़ी चुनौती है। किसान के इस बहुआयामी संघर्ष से इत्तेफाक रखते हुए, मैं चाहूँगा कि हम 'Ease of Doing Farming' दिशा में ठोस पहल करें।
किसानों के लिए एक online integrated platform तैयार करवाया जायेगा, जिसमें कृषि, विपणन, पशुपालन, डेयरी, horticulture आदि की गतिविधियों को एक जगह शामिल किया जायेगा।
भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री, राजस्थान