विवरण

RajKisan
विवरण
  1. कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन, पशुपालन, डेय़री आदि विभागों द्वारा कृषकों के लिए क्रियान्वित की जा रही विभिन्न सेवाऐं (Single Window) एकल खिड़की के रूप में एक जगह ऑनलाइन उपलब्ध करवाने की सुविधा विकसित की जाएगी। कृषक इन सुविधाओं का लाभ पोर्टल पर एक बार पंजीकरण करके ले सकेगें यानि ऑनलाइन आवेदन की सुविधा एक ही जगह उपलब्ध होगी।
  2. विभाग के कार्यालयों में भी आवेदन से लेकर दस्तावेजों की जाँच, भौतिक सत्यापन, प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति एवं भुगतान तक की समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी ताकि कार्यो में पारदर्शिता, सुगमता व तीव्रता आ सके।
  3. राज किसान पोर्टल पर पंजीकृत कृषको के डेटा बैंक को राजस्व विभाग के ई-धरती पोर्टल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान पोर्टल, प्रधानमंत्री फसल बीमा पोर्टल से एकीकृत किया जाकर कृषकों के लिए तदानुरूप सलाह प्रक्रिया विकसित की जाएगी।
  4. कृषकों का एक डेटा बैंक विकसित किया जाएगा जिसमें भूस्वामित्व, मृदास्वास्थ्य, फसल चक्र, विभिन्न योजनाओं के तहत लिए गए अनुदान का विवरण संधारित किया जाएगा।
  5. कृषि जलवायुवीय घटक जैसे मौसम, मृदा, आदि पर आधारित फसल प्रबन्धन एवं सलाह प्रणाली विकसित की जाएगी।
  6. कृषकों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने की दिशा में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, ऑनलाइन मण्डी भाव, तथा कृषि प्रसंस्करण व अन्य फसलोत्तर प्रबन्ध सुविधाओं की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए Geo-Spatial मैपिंग की जाएगी।
  7. जी.आई.एस. आधारित फसल चिन्हीकरण व फसल अनुमान प्रणाली विकसित की जाएगी ताकि फसल क्षेत्र, उत्पादन व खराबे का मूल्यांकन किया जा सके।
  8. Artificial Intelligence आधारित चैट बोट प्रणाली विकसित की जाएगी ताकि किसानों के प्रश्नो/जिज्ञासाओं का समाधान कम्प्यूटर प्रणाली द्वारा हर समय उनको उपलब्ध हो सके।