कौशल विकास, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और विस्तार योजना

कौशल विकास, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और विस्तार योजना

उद्देश्य
  • नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत जिले एवं राज्य की आदर्श गोशालाओं /निजी डेयरी फार्म/दुग्ध उत्पादक संयत्रों/ पशु उत्पाद प्रसंस्करण उद्योगों, राजकीय/निजी आधुनिक पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थानों/फार्मों तथा आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण पशु मेले/कृषि एवं पषुपालन एक्सपो/पशु प्रदर्षनी स्थल आदि का भ्रमण करा उन्नत पशु प्रबन्धन, नवीनतम तकनीकी जानकारी एवं पशुपालन के क्षेत्र में हो रहे नित नये अनुसंधानों से पशुपालकों को रूबरू करवाया जाना योजना का मुख्य ध्येय है ताकि प्रदेश के पशुपालक लाभान्वित हो सकें।
सुविधायें
  • उन्नत पशु प्रबन्धन, नवीनतम तकनीकी जानकारी एवं पशुपालन के क्षेत्र में हो रहे नित नये अनुसंधानों से पशुपालकों को रूबरू करवाया जाना योजना का मुख्य ध्येय है।
पात्रता
  • पशुपालक का सम्बन्धित क्षेत्र का मूल निवासी होना अनिवार्य है। उन्नत नस्ल एवं अधिक उत्पादन क्षमता के पशुओं का संधारण एवं विभागीय योजनाओं तथा कार्यक्रम की जानकारी रखने वाले पशुपालकों को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।
आवेदनः
  • इच्छुक पशुपालक को नजदीकी विभागीय पशु चिकित्सा संस्था में आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र के साथ मूल निवास सम्बन्धी कोई भी मान्य दस्तावेज आवश्यक रूप से संलग्न करना होगा।
अन्य महत्वपूर्ण बिंदु
  • विभागीय गतिविधियों, योजनाओं एवं नवीन तकनीकी पर आधारित विषय वस्तु पर आधारित फोल्डर/पोस्टर/पुस्तिका प्रकाशन एवं वितरण कर पशुपालकों को लाभान्वित किया जायेगा।