राज्य में वर्ष 2020-21 में 11 अप्रैल 2020 को पाकिस्तान से टिड्डियों का प्रवेश हुआ है |
इस वर्ष राज्य के 32 जिलों में लगभग 6 लाख 41 हजार हेक्टर क्षेत्रफल टिड्डी से प्रभावित हुआ है तथा लगभग 5 लाख 21हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में टिड्डी का नियंत्रण किया गया है |
वर्तमान में राज्य में टिड्डियों का कहीं भी प्रकोप नहीं है |
विभाग द्वारा सर्वे एवं निगरानी कार्य लगातार किया जा रहा है |
अब तक विभाग द्वारा सर्वेक्षण के लिए 120 एवं नियंत्रण कार्य के लिए 45 वाहन तथा आवश्यकतानुसार ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर मय ट्रैक्टर एवं पानी के टैंकर टिड्डी नियंत्रण हेतु काम में लिए गए हैं |
टिड्डी चेतावनी संगठन द्वारा 104 स्प्रेयर मशीने, 15 ड्रोन एवं 2 हेलीकॉप्टर उपयोग में लिए गए हैं |
टिड्डी नियंत्रण हेतु आर.ए.सी.पी. अंतर्गत 411 ट्रैक्टर माउंटेड पावर स्प्रेयर जिलों को उपलब्ध करवाए गए हैं. विभाग द्वारा 620 अतिरिक्त ट्रैक्टर माउंटेड पावर स्प्रेयर उपलब्ध करवाने हेतु संबंधित आपूर्तिकर्ता को कार्यादेश जारी किए जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है |
किसानों को शत प्रतिशत अनुदान पर कीटनाशी उपलब्ध करवाया जा रहा है |
कृषि आयुक्तालय सहित सभी जिलों में नियंत्रण कक्ष कार्य कर रहे हैं |