जैविक खेती

जैविक खेती

उद्देश्य
  • परंपरागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई) के अन्‍तर्गत जैविक खेती को बढावा देने हेतु यह क्लस्टर आधारित कार्यक्रम है।
  • इसमें 50 हेक्टेयर अथवा 20 हैक्‍टेयर क्षेत्र का एक क्लस्टर में जैविक खेती का कार्यक्रम लिया जाता है।
  • इस योजना के अन्‍तर्गत क्लस्टर एप्रोच एवं पी.जी.एस. सर्टिफिकेशन के माध्‍यम से जैविक खेती को प्रोत्‍साहित किया जाता है।
  • इसके द्वारा पर्यावरण संरक्षित कृषि को बढावा देकर पैदावार में वृदि हेतु रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता कम की जा सकती है।
  • सभी जिलों में क्लस्टर क्रियान्वित किये जा रहे है।
देय लाभ
  • परंपरागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई) के तहत प्रथम वर्ष में कम्पोनेन्ट/गतिविधिवार कृषकों को देय सहायता।
क्र सं कम्पोनेन्ट/गतिविधि कृषकों को देय सहायता
1 भूमि का जैविक परिवर्तन रूपये 1500/- प्रति हेक्टेयर प्रति कृषक
2 फसल पद्धति एवं जैविक बीज हेतु सहायता रूपये 1500/- प्रति हेक्टेयर प्रति कृषक
3 परंपरागत जैविक आदान उत्पादन ईकाई की स्‍थापना 1000/- रूपये प्रति इकाई की स्‍थापना हेतु प्रति कृषक
4 ढेंचा/ सनई प्रयोग हेतु सहायता रूपये 1000/- प्रति हेक्टेयर प्रति कृषक (प्रथम वर्ष)
5 फॉस्‍फेट युक्‍त जैविक खाद का प्रयोग फॉस्‍फेट रिच जैविक खाद का प्रयोग करने हेतु रूपये 1000/- प्रति हेक्टेयर प्रति कृषक
6 वर्मीकम्‍पोस्‍ट ईकाई का निर्माण चयनित कृषक द्वारा वर्मीकम्‍पोस्‍ट ईकाई का निर्माण करने पर (आकार 7 फीट लम्‍बाई , 3 फीट चौडाई व 1.5' ऊंचाई ) रूपये 5000/- प्रति ईकाई
7 जैव उर्वरक / जैव कीटनाशी / वेस्ट डिकम्पोज़र पर सहायता रूपये 1000/- प्रति हेक्टेयर प्रति कृषक
योग 12000/- प्रति कृषक
  • परंपरागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई) के तहत द्वितीय व तृतीय वर्ष में कम्पोनेन्ट/गतिविधिवार कृषकों को देय सहायता।
क्र सं कम्पोनेन्ट/गतिविधि द्वितीय वर्ष
कृषकों को देय सहायता
तृतीय वर्ष
कृषकों को देय सहायता
1 भूमि का जैविक परिवर्तन रूपये 1500/- प्रति हेक्टेयर प्रति कृषक रूपये 1500/- प्रति हेक्टेयर प्रति कृषक
2 फसल पद्धति एवं जैविक बीज हेतु सहायता रूपये 1500/- प्रति हेक्टेयर प्रति कृषक रूपये 1500/- प्रति हेक्टेयर प्रति कृषक
3 ढेंचा/ सनई प्रयोग हेतु सहायता रूपये 1000/- प्रति हेक्टेयर रूपये 1000/- प्रति हेक्टेयर
4 जैव उर्वरक / जैव कीटनाशी / वेस्ट डिकम्पोज़र पर सहायता रूपये 1000/- प्रति हेक्टेयर रूपये 1000/- प्रति हेक्टेयर
5 फॉस्फेट रिच जैविक खाद (PROM) रूपये 1000/- प्रति हेक्टेयर रूपये 1000/- प्रति हेक्टेयर
6 वानस्पतिक काढ़ा इकाई की स्थापना रूपये 1000/- प्रति हेक्टेयर प्रति इकाई
7 वर्मी कम्पोस्टिंग की सामग्री तथा गाय / भैंस का ताजा गोबर रूपये 3000/- प्रति कृषक प्रति इकाई रूपये 3000/- प्रति कृषक प्रति इकाई
योग रूपये 10000/- प्रति कृषक रूपये 9000/- प्रति कृषक
पात्रता :
  • कृषक के स्वयं के नाम से भूमि।
  • कम से कम 0.4 हैक्‍टेयर भूमि आवश्‍यक। 0.4 हैक्‍टेयर से 2.0 हैक्‍टेयर तक अनुदान सहायता
  • च‍यनित कृषक को तीन वर्ष तक विभिन्‍न गतिविधियों हेतु सहायता का प्रावधान।
आवेदन प्रक्रिया :
  • जैविक खेती के समूह में शामिल होने के लिए अपने क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक से संपर्क करें।
वैधता
  • चालू वित्तीय वर्ष