राज्य में कृषि क्षेत्र के समग्र विकास के लिये माननीय मुख्यमंत्री की समग्र किसान खुशहाल राजस्थान की सोच को साकार करने के लिये उन्नत कृषि तकनीकी को सहज एवं सरल तरीके से किसानों तक पहुँचाने के लिये {{Description}} में आयोजित होने जा रहा है।
उक्त मेले में निम्न विषयों/में श्रेणियों पर प्रदर्शनी लगायी जा कर किसानों को लाभान्वित किया जाना है -
उक्त विषयों के उत्पादक/वितरक/अन्य जो किसान मेले में प्रदर्शनी लगाने के इच्छुक है वे राज किसान साथी पोर्टल पर निर्धारित लिंक rajkisan.rajasthan.gov.in/KrishiExhibition/KrishiExhibitionLogin के माध्यम से आवेदन कर स्टाॅल के लियेे रजिस्ट्रेशन करा सकते है। स्टोल रजिस्ट्रेशन शुल्क निम्नानुसार रहेगा:-
स्टाॅल आवंटन होने पर मेले से 3 दिन पूर्व संबंधित को सूचित कर दिया जायेगा। स्टाॅल आवंटन नहीं होने की स्थिति में जमा कराई राशि संबंधित को लौटा दी जाएगी।